परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा सरकार की हर खेत मेें जल एवं जनजीवन हरियाली को लेकर सभी योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने के अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा बार- बार विकास करने का संकल्प को दोहराया जाता है, लेकिन दारौंदा प्रखंड के पिनर्थु खुर्द पंचायत में स्थित नलकूप 2007 सेे अब तक चालू करना एक चुनौती बना हुआ है। किसानों के सामने सबसे बड़ी समस्या नलकूप को चालू कराने को लेकर है। इसके लिए मुख्यमंत्री से लेकर पंचायत स्तर तक शुरू करने की मांग उठ चुकी है। इसके बावजूद अभी भी नलकूप चालू नहीं हुआ। इस नलकूप को शुरू कराने के लिए ग्रामीण पदाधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक को पत्र देकर गुहार लगा चुके हैं।
नलजल योजना का लाभ सही ढंग से आम लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है जिससे ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के प्रति नाराजगी है। ग्रामीण मनोज कुमार, सुधांशु कुमार, वीरेंद्र राम, संतोष कुमार सिंह, संजय कुमार, स्वामी नाथ पंडित आदि ने बताया कि मुख्यमंत्री से लेकर जिलाधिकारी तक चक्कर लगाते-लगते किसान थक चुके है, किसानों को सिर्फ आश्वासन ही मिला है। किसान थक- हारकर अब सिंचाई के लिए अधिक रुपये खर्च करने के लिए विवश हैं। हाल में ही नलकूप भवन को पेंटिंग एवं साफ सफाई होने से किसानों को थोड़ी उम्मीद जगी थी कि अब नलकूप शुरू हो जाएगा, लेकिन यहां ना तो मोटर लगा और ना ही बिजली कनेक्शन लगा, जिससे किसानों को निराश ही हाथ लगी। इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी विक्रम मांझी ने बताया कि नलकूप चालू कराने के लिए संबंधित विभाग को सूचना भेजी गई है।