परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के उजांय गांव के समीप दारौंदा- महाराजगंज मुख्य पथ पर सोमवार की तेज गति से जा रही ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इससे कार में सवार दो लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज में भर्ती कराया गया जहां दोनों की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान महाराजगंज के पुरानी बाजार निवासी व्यवसायी ज्ञान किशोर गुप्ता उर्फ छोटू गुप्ता एवं राजा कुमार शामिल हैं। इसमें ज्ञान किशोर गुप्ता उर्फ छोटू गुप्ता की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बताया जाता है कि महाराजगंज के पुरानी बाजार निवासी सह प्लाई बोर्ड व्यवसायी ज्ञान किशोर गुप्ता उर्फ छोटू गुप्ता एवं राजा कुमार बरेजा कार से सोमवार की रात कहीं गए थे।
वहां से लौटने के दौरान गाड़ी तेज गति में होने के कारण अनियंत्रित होकर दारौंदा- महाराजगंज मुख्य पथ पर उजांय गांव के समीप सड़क किनारे पलट गई। घटना की आवाज सुनाई देने पर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए तथा दोनों घायलों को कार से बाहर निकाला तथा इलाज के लिए महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां दोनों घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया तथा सदर अस्पताल से बेहतर उपचार के लिए ज्ञान किशोर गुप्ता उर्फ छोटू गुप्ता को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जबकि राजा कुमार का इलाज सिवान में चल रहा है। घटना का कारण वाहन चालक को नींद में होना बताया जाता है।