दारौंदा: स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में सोमवार को राष्ट्रीय पोषण माह एवं स्वच्छता अभियान के तहत बच्चों को राष्ट्रीय पोषण माह के प्रति जागरूक करने के लिए चेतना सत्र में शपथ दिलाई गई तथा स्वच्छ अभियान के तहत बच्चों को पीएम पोषण योजना के भोजन करने के पहले हाथ धुलाई कराई गई। प्रधानाध्यापकों ने बताया कि विद्यालयों में बच्चे काफी समय बिताते हैं, इसलिए इसमें कोई संदेह नहीं है कि विद्यालय का वातावरण उनके स्वास्थ्य और शिक्षा की निरंतरता में एक बड़ी भूमिका निभाता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जब विद्यालयों में लड़के और लड़कियों, दोनों के लिए स्वच्छ शौचालय होते हैं, स्वच्छ पानी मिलता है और माहौल स्वास्थ्यवर्धक होता है, तो इससे विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़ती है और सीखने में सहयोग मिलता है। सोमवार को दारौंदा मध्य विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय कोड़ारी कला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर, माध्यमिक विद्यालय जलालपुर कचहरी, माध्यमिक विद्यालय बेला गोविंदापुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रमसापुर, माध्यमिक विद्यालय बालबंगरा, मध्य विद्यालय सर्वोदय रामगढ़ा आदि विद्यालयों में यह कार्यक्रम चलाया गया। साथ ही बच्चों को हाथ धुलाया गया। इस संबंध में बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाएगा, इस कारण चलते विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया जाएगा।