परवेज अख्तर/सिवान: शिक्षा विभाग की पहल पर सरकारी विद्यालयों में शनिवार को बैगलेस डे पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विभिन्न जानकारियां दी गई। प्रारंभिक विद्यालयों में बच्चों को शिक्षकों द्वारा कराए जा रहे गतिविधियों में पेंटिंग, चित्रकला, गणितीय गणनाएं आदि में कुछ नया सिखाया गया। साथ ही आपदाओं से बचने के उपाय के साथ रोचक गतिविधियां की जानकारी दी गई। ज्ञात हो कि बच्चों को नवाचार के माध्यम से बैगलेस सुरक्षित शनिवार के तहत हर शनिवार को किताबों से भरा स्कूल बैग का बोझ नहीं उठाना पड़ रहा है।
शिक्षक अनिला मिश्रा, रवींद्र कुमार, मिथिलेश कुमार, कमलेश्वर प्रसाद सिंह, शहाबुद्दीन अंसारी आदि बताते हैं कि बच्चे जिज्ञासा, सृजन, नवाचार, तर्क, चिंतन, कला एवं सौंदर्य, खेल-कूद, सांस्कृतिक विरासत एवं धरोहर, योग आदि पर आयोजित गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। बच्चे बैगलेस डे को लेकर उत्सुक दिख रहे हैं। छात्र गोलू कुमार, अंजनी कुमारी, छोटी कुमारी, नेहा कुमारी, कौशल कुमार, गुलबशा आदि ने बताया कि हमें बिना बैग के स्कूल आते देख लोग पूछते हैं। बिना पुस्तक की कैसे पढ़ाई कराई जाती है। इसका जवाब हमलोग खेल के माध्यम से सीखने की जानकारी देते हैं।