परवेज अख्तर/सिवान: एसपी के नेतृत्व में दारौंदा थाना क्षेत्र के बालबंगरा एवं रुकुंदीपुर पंचायत के विभिन्न गांवों में पुलिस टीम ने जगह जगह गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं होने की बात पुलिस पदाधिकारी कह रहे हैं। इस संबंध में दारौंदा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि छापेमारी की गई लेकिन परंतु किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इधर कई दिनों से सोशल मीडिया पर आधा दर्जन से अधिक युवकों का फोटो और रील पिस्टल के साथ कई दिनों से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में युवकों के हाथ में पिस्टल दिख रहा है तथा कुछ गाली गलौज करते हुए पिस्टल के साथ युवकों ने रील बनाकर इंटरनेट मीडिया में वायरल किया है। वीडियो देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जान बूझकर यह वीडियो बनाया गया है। यह फोटो व वीडियो क्षेत्र में तेजी से फैल रहा है। क्षेत्र में ऐसी चर्चा है कि इस वीडियो में दिख रहे बच्चे दारौंदा थाना क्षेत्र के ही हैं, लेकिन पुलिस या कोई अधिकारी कहां का बच्चे या कहां रील बनाया गया है इसकी सही जानकारी अबतक किसी को नहीं हैं। हालांकि पुलिस इसकी पहचान करने में जुटी हुई है।