परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के सवान विग्रह स्थित बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का 15 मई तक दारौंदा प्रखंड मुख्यालय में स्थानांतरण की सूचना पर खाताधारी एवं ग्रामीणों ने बुधवार को सवान विग्रह स्थित बैंक शाखा के समक्ष प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन कर रहे चुन्नू सिंह, पारस नाथ सिंह, वीरेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, मंतोष कुमार, दिलीप उपाध्याय, मालती देवी आदि ग्रामीणों का कहना है कि यहां इस बैंक शाखा रहने से सवान विग्रह, पकवलिया, बेला गोविंदापुर, रमसापुर सहित आधा दर्जन गांव से अधिक लोगों को काफी सुविधा उपलब्ध थी। बैंक दारौंदा जाने के बाद लोगों को काफी परेशानियां बढ़ जाएगी। ग्रामीणों ने बैंक शाखा के स्थानांतरण पर रोक लगाने की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि बैंक में करीब चार हजार खाताधारी हैं। आसपास क्षेत्रों के लोगों को विभिन्न योजनाएं का पेंशन, लोन लेने, बैंक से रुपये निकालने एवं जमा करने काफी सुविधा होती है। ऐसे में बैंक का स्थानांतरण होने से लोगों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ेगा। इस संबंध में सवान विग्रह स्थित ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक आलोक सिंह ने बताया कि रिजर्व बैंक द्वारा पत्र प्राप्त हुआ है कि 15 मई तक बिहार ग्रामीण बैंक सवान विग्रह को दारौंदा में मर्ज कर दें। इसके लिए यहां पोस्टर बैनर के माध्यम से ग्रामीण एवं खाताधारियों को जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा बेहतर तरीके से दी जाएगी।