परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के पांडेयपुर पंचायत के मुखिया के विरुद्ध प्राथमिकी कराने के विरोध में ग्रामीणों चकरी गांव में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि मुखिया ने एसडीओ शकील अहमद के खिलाफ 17 जनवरी को एक्सक्यूटिव के यहां शिकायत की थी जिससे खफा होकर सुनियोजित ढंग से एसडीओ ने शुक्रवार को मुखिया घर बिजली चोरी की जांच के बहाने पहुंचे तथा जांच के दौरान उनके स्कूल में घुसकर गाली गलौज करने लगे। मुखिया द्वारा मना करने पर उनसे हाथापाई करने लगे। इसी दौरान एसडीओ को चोटें भी आ गई। एसडीओ ने मुखिया व उनके समर्थकों को धमकी देते हुए कहा था कि हम तुम्हें सबक सिखाएंगे।
एसडीओ गांव से बाहर निकलने के बाद गाड़ी से उतरकर गाड़ी में खुद ही आग लगा दिए है। ग्रामीणों का कहना था कि एसडीओ की मनमानी से पूरा क्षेत्र में ग्रामीण परेशान हैं। एसडीओ द्वारा सारा आरोप मुखिया उनके भाई और आम ग्रामीणों पर मढ़ दिया है।जो गलत है। अगर ग्रामीणों को लगातार परेशान किया गया तो प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन करने को विवश हो जाएंगे। ग्रामीणों ने प्रशासन से मुखिया, उनके भाई तथा ग्रामीणों पर किए गए मुकदमे को वापस लेने की मांग की। ज्ञात हो कि विद्युत विभाग के एसडीओ ने चार मार्च को मुखिया निरंजन सिंह व उनके हंसराज सिंह समेत 16 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई थी।