परवेज अख्तर/सिवान: दरौंदा स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के सीनपुर टोली गांव निवासी दिलखुश कुमार के रूप में हुई है। घायल युवक के भाई पिंटू कुमार ने बताया कि दोनों लोग दिल्ली से अपने गांव मुजफ्फरपुर आ रहे थे। ट्रेन में सीट नहीं मिलने के कारण दरवाजे पर ही बैठे थे। तब तक दिलखुश को नींद आ गई और दरौदा स्टेशन के पश्चिमी छोर की तरफ गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
विज्ञापन
जहां जीआरपी ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। पिंटू ने बताया कि वे लोग किस ट्रेन में सवार थे, इसकी भी उन्हें जानकारी नही है। वहीं इसकी सूचना स्वजनों को मिली तो वे लोग पहुंचकर दिलखुश को बेहतर इलाज के लिए किसी निजी अस्पताल में लेकर चले गए।