भगवानपुर प्रखंड प्रमुख लखन मांझी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तिथि मुकर्रर

0
avishvash

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के भगवानपुर प्रखंड प्रमुख लखन मांझी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय से पंचायत समिति सदस्यों को निर्गत पत्र में 19 अक्टूबर को बैठक बुलाई गई है। बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने बताया कि 16 सितंबर को प्रखंड प्रमुख को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए विशेष बैठक बुलाने की सचिका को हस्तगत कराया गया था। संचिका प्राप्ति के 15 दिन के अंदर प्रमुख द्वारा बैठक बुलाने की तिथि निर्धारित नहीं की गई। इसके बाद कुल सदस्यों में एक तिहाई सदस्यों द्वारा उक्त बैठक बुलाने हेतु 19 अक्टूबर को अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बीडीओ ने बताया कि बैठक प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा भवन आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों को पत्र भेज बैठक में शामिल होने की सूचना दे दी गई है। ज्ञात हो कि पूर्व प्रखंड प्रमुख रामजी चौधरी के नेतृत्व में 15 सितंबर को 28 में 17 सदस्यों के हस्ताक्षर वाला अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक बुलाने का आवेदन बीडीओ को दिया गया था। इससे 19 अगस्त को पंचायत समिति की बैठक का उक्त सदस्यों ने बहिष्कार किया था। विधानसभा चुनाव की अभी सरगर्मी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ ही रही थी कि प्रमुख की कुर्सी की जंग का सरकारी एलान हो जाने से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।