परवेज़ अख्तर/सिवान– खोदाई बारी खेलके मैदान में आयोजित मोख्तार अहमद मेमोरियल एक दिवसीय महिला फुटबॉल का फाइनल मैच राम रहीम महिला फुटबॉल क्लब मैरवां बनाम मदर टेरेसा महिला फुटबॉल क्लब खोदाईबारी के बीच खेला गया । जहां मुख्यातिथि फुटबॉल संघ के जिला सचिव जावेद अशरफ खान मकदूम खान संरक्षक आशिक अली हाजी मो आयूब मुस्ताक आलम रूदल यादव नेयाज अहमद खान महफूज अहमद परवेज़ आलम ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त की। इस अवसर पर जिला फुटबॉल संघ के सचिव जावेद अशरफ खान ने कहा कि गत चार साल से जीला में महिला या पुरुष वर्ग का फुटबाल मैच का आयोजन हो रहा है जिमसें जिला खेल के मामले में काफी आगे है । वही खेल में किसी भी तरह की जरूरत हो जिला फुटबॉल संघ मदद करेगा । वही संरक्षक आशिक अली और मकदूम खान ने कहा कि आज खेल में सबसे आगे है बेटियां खेल में बेटी भी अपना नाम देश मे कर रही है । खेल जीवन मे बेहतर के लिए बहुत जरूरी है खेल में सभी को आगे आनी चाहिए । वही इस मैच में मैरवां के अर्चना कुमारी जूनियर वार्ड कप में अंडर 18 खेल चुकी है अपूर्ण कुमारी देश खेल चुकी है जिन्होंने अपने खेल से दर्शकों का मन को मोह लिया। वही मुख्यनिर्णायक में नेयाज अहमद सहायक निर्णायक सुरेंद्र यादव और असलम अली थे। इसके सफल आयोजन में मो अस्लाम मिंटू जीशान अहमद मिस्टर मनान अली उधोषक में मो तारिक थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
बेटी भी खेल में आगे है — सचिव जावेद अशरफ खान
विज्ञापन