बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बैनर तले समारोह आयोजित कर बेटियों को किया गया सम्मानित

0
samaroh

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के लव कुश शिक्षा आश्रम देवकली घाट जबलपुर महुआरी विद्यालय परिसर में विद्यालय संस्थापक शिक्षाविद वर्मा प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बेटियों का सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथिसारण कमिश्नरी के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक डॉ. प्रियनंदन प्रसाद,विशिष्ट अतिथि मुखिया सुभाष सिंह और पूर्व वरीय प्रखंड साधन सेवी लालबाबू सिंह ने संयुक्त रूप से किया। समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. प्रियनंदन प्रसाद ने कहा कि विज्ञान चालीसा हो या वैज्ञानिक पद्धति हो या तकनीकी शिक्षा हो हमारी देश प्रदेश की बेटियां पूरे दुनिया में परचम लहरा रही है। इनके बिना समाज और देश का विकास की सपना सोचना बेइमानी है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को समाज के सभी वर्ग के लोगों को बेटियों के प्रति उद्गार भावना परस्पर रखने और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में खुले समर्पण के साथ हर क्षेत्र में सहयोग करने की आह्वान किया। इस मौके पर वरीय साधनसेवी लालबाबू सिंह, राम बाबू सिंह कुशवाहा,वर्मा प्रसाद सिंह, शिक्षाविद प्रतिमा सिंह कुशवाहा, प्राचार्य आशुतोष कुमार सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक महमूद अंसारी, समाजसेवी राम बाबू सिंह कुशवाहा, शिक्षक वशिष्ठ प्रसाद, शिक्षक राजबल्लभ प्रसाद, डॉ. दिनेश प्रसाद, शिक्षक मिथिलेश कुमार, नारद रावत, शिक्षक संघ सचिव मोतीलाल प्रसाद, पूर्व प्रधानाध्यापक परमात्मा महतो, उदय कुमार आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। मौके पर कई गांवों से आई 250 बालिकाओं को ओढ़नी, शॉल, कॉपी,कलम आदि उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मानव अधिकार संरक्षण के विधानसभा प्रभारी रमेश सिंह, पूर्व मुखिया भगवान सिंह, डॉ. शैलेश पांडेय, लक्ष्मण प्रसाद, उत्तम प्रसाद, गिरीश देव सिंह, राजेंद्र तिवारी, चंदेश्वर प्रसाद, मनीष सिंह, पूर्व शिक्षक संघ अध्यक्ष गौरव उपाध्याय आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali