- एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू
- लूट के रकम भी हुए बरामद
- लूट मामले में गिरोह की हुई पहचान
✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान शहर के राजेंद्र पथ स्थित महाराणा आटोमोबाइल के कर्मी से छह फरवरी को बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े 15 लाख नकद व स्कूटी की लूट कर ली थी। इस मामले में एजेंसी के प्रबंधक सत्येंद्र प्रकाश वर्मा ने नगर थाना में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है।सूत्रों की मानें तो मामले में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा द्वारा गठित पुलिस टीम ने लूट कांड में शामिल बदमाशों व उसके गिरोह की पहचान कर ली है।इतना ही नहीं पुलिस टीम ने एक संदिग्ध को मंगलवार की देर रात हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की।इसके बाद लूटे गई कुछ रकम भी पुलिस के हाथ लगी है लेकिन पुलिस अभी शेष रुपयों और कांड में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी बाकी है। पुलिस सूत्रों की मानें तो घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया।फुटेज में संदिग्धों की तस्वीर स्पष्ट नहीं होने के कारण उसे लैब में भेजा गया जहां से तस्वीर साफ होने के बाद बदमाशों की पहचान की गई।हालांकि पुलिसकर्मी अनुसंधान प्रभावित होने का हवाला देते हुए कुछ भी बताने से इन्कार कर रहे हैं।
टावर डंप का सहारा लेकर बदमाशों के गिरेबान तक पहुंची पुलिस टीम :

महाराणा आटोमोबाइल के कर्मी से व्यस्ततम इलाके में हुई लूट मामले में पुलिस ने तकनीकी सेल के आधार पर काम करते हुए टावर डंप का सहारा लिया और बदमाशों के गिरेबान तक पहुंच गई।
मोटा व पतला हुलिया के सारे सबूत इकट्ठा कर पुलिस को सफलता मिलने की चर्चा:

महाराणा आटोमोबाइल के कर्मी से लूट की घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल के इर्द-गिर्द के इलाकों में लगे सीसी कैमरा के फुटेज सबसे पहले खंगाले।सीसी कैमरा के फुटेज खंगालने का कार्य जीबी नगर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार की अगुवाई में हुई।इस दौरान अन्य कई पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे।खंगाली गई सीसी कैमरा फुटेज में सबसे पहले पुलिस ने यह देखा कि लूट की घटना को कारित एक मोटा व एक पतला हुलिया वाले बदमाश कर रहे हैं,जबकि अन्य बाइक पर सवार चार की संख्या में बदमाश घटनास्थल के इर्द-गर्द मोर्चा संभाले हुए हैं ताकि कहीं शहरवासियों से भिड़ंत न हो जाए।

















