परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के सात केंद्रों पर 26 नवंबर को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद द्वारा पीई/पीपीई पाठ़यक्रम में प्रवेश हेतु आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा होगी। इस परीक्षा में 2548 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जबकि छह दिसंबर को जिले के 12 केंद्रों पर बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, पटना के अधीन छह दिसंबर को आयोजित होने वाली प्रवर्तन अवर निरीक्षक के 212 पदों के रिक्तियों के विरुद्ध नियुक्ति हेतु चयन परीक्षा होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर पांच हजार से अधिक परीक्षार्थी लिखित परीक्षा में शामिल होंगे। जिला प्रशासन के निर्देशों के आलोक में शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा को कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न कराने की प्रशासनिक तैयारी भी पूरी कर ली गई है। यह परीक्षा जिला मुख्यालय में ही आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी मोतीउर रहमान ने बताया कि संबंधित केंद्रों के केंद्राधीक्षकों को परीक्षा आयोजन संबंधी सूचना उपलब्ध करा दी गई है।बताया कि डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। वही प्रवर्तन अवर निरीक्षक की परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की जाएगी।
इन विद्यालयों में बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र
जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद द्वारा पीई/पीपीई पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल कबीरमठ कंधवारा केंद्र पर 394, संघमित्रा पब्लिक स्कूल कनिष्क बिहार केंद्र पर 400, जेडए इस्लामिया पीजी कॉलेज केंद्र पर 400, डीएवी हाईस्कूल सह इंटर कॉलेज केंद्र पर 350, इकरा पब्लिक स्कूल सुरापुर केंद्र पर 350, दिल्ली पब्लिक स्कूल आंकोपुर केंद्र पर 334 तथा ब्रजकिशोर डीएवी पब्लिक स्कूल श्रीनगर केंद्र पर 320 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल होंगे। जबकि छह दिसंबर को आयोजित होने वाली प्रवर्तन अवर निरीक्षक के 212 पदों के रिक्तियों के विरुद्ध नियुक्ति हेतु चयन परीक्षा के लिए शहर के डीएवी उच्च विद्यालय, इस्लामिया उच्च विद्यालय, दिल्ली पब्लिक स्कूल, जेडए इस्लामिया पीजी कॉलेज, राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय, आदर्श वीएम मध्य विद्यालय, महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर माधव नगर, डॉन बास्को हाईस्कूल बैशाखी, इमानुअल मिशन हाई स्कूल हरदिया मोड़, संघमित्रा पब्लिक स्कूल कनिष्क बिहार, वीएम उच्च विद्यालय तथा डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाया गया है।