परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को डीडीसी सुनील कुमार ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में कोरोना वायरस जैसी महामारी को ले विचार विमर्श किया। एनडीआरएफ के वीरेंद्र कुमार राठौर ने कोरोना
वायरस से बचाव को ले कई सुझाव दिया। उन्होंने हाथ धोने समेत अन्य सफाई पर
चर्चा की। डीडीसी ने कहा कि पंचायतों के पंचम वित्त आयोग में अनुदान
राशि पड़ा है और स्वास्थ्य विभाग के लिए भी प्रत्येक राजस्व ग्राम के लिए
एक निश्चित अनुदान राशि सुरक्षित है। इस राशि का उपयोग इस आपदा की घड़ी
में करना सुनिश्चित करें। उन्होंने ने कहा कि इसका बचाव ही इसका उपचार
है। इसके लिए आप सभी अपने बचाव पर विशेष ध्यान दें और लोगों के लिए भी
बचाव करना सुनिश्चित करें।
विज्ञापन