परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीअो रीता कुमारी की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में उन्होंने कहा कि 28 मार्च को दारौंदा मुुख्यालय के बीआरसी भवन परिसर में दारौंदा विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारियोंं की बैठक होगी,इसमें डीडीसी भाग लेंगे। बीडीओ ने बताया कि भ्रमण करने एवं मतदाताओं को मतदान के लिए वोटरों को जागरूक करने संबंधी विषयों पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता को अपने स्तर से सख्ती से लागू करना सुनिश्चित करना भी सभी की जिम्मेदारी है। दारौंदा प्रखंड में 14 सेक्टर बनाए गए हैं। जो निवार्चन कार्य संबंधित कार्यों को शत-प्रतिशत लागू कराएंगे। सेक्टर पदाधिकारी विशेष रूप से भदेह समूह के मतदाताओं की पहचान करेंगे। उनकेे नाम, मोबाइल आदि का रिपोर्ट देंगे। बूूूथों पर बिजली, रैंप, शौचालय आदि का रिपोर्ट देंगे। उन्होंने कहा कि कोषांग के आदेश के आलोक में सेक्टर पदाधिकारी अपने क्षेत्र के मतदाताओं के बीच भ्रमण कर विश्वास पैदा करेंगे, जिससे क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान के दिन पूर्ण सुविधा प्राप्त हो। सेक्टर पदाधिकारी को अपने कार्य एवं दायित्व को निष्पक्षता तथा पारदर्शिता से निर्वहन करने को कहा गया है।
डीडीसी करेंगे सेक्टर पदाधिकारियों संग बैठक
विज्ञापन