परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के पचरूखी थाना के सामने महज 100 गज की दुरी पर अवस्थित एक पोखरे से महादलित युवक का शव तैरता हुआ पुलिस ने सोमवार को सुबह करिब 11 बजे बरामद किया । महादलित पचरुखी गांव निवासी राम नरायण का बड़ा पुत्र डब्लू कुमार राम 25 वर्ष के रूप में हुई है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीवान पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया है शव मिलने से गांव मुहल्ले और स्थानीय बाजार में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है चौक चौराहो पर आम ग्रामीणों और बाजार करने आ रहे ग्रामीणों का कहना है कि आखिर थाना के सामने पोखर में यूवक का शव कैसे आया । बताया जाता है कि शुक्रवार को करीब 8 बजे सुबह में पचरुखी के पोखरे के पास अवस्थित आर्य प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के पोखरे के भिंडे पर एक साह परिवार के यहाँ बेटे की तीलक समारोह के लिए पंडाल बनाने के कार्य मे साह तकिया निवासी फिरोज अहमद के टेंट हाउस मालिक के तरफ से काम करने के लिए गया था । बताया जाता है कि लगन और मजदूर के अभाव में डब्लू ने फिरोज से एक दिन की मजदूरी 500 सौ रुपए पाँच सौ रुपए की मांग किया था काम होने के बाद देर शाम टैंट मालिक ने 350 तीन सौ पचास रुपए दिए इसी बात को लेकर दोनों में बिवाद हुई थी । और टैंट में ही दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी । देर रात्रि जब डब्लू अपने घर नही पहुचा तो उसकी छोटी बहन सुगन कुमारी ने अपने भाई के मोबाइल पर फोन किया लेकिन मोबाइल बन्द पाया गया ।फिर उसने टैंट के मालिक फिरोज को फोन किया । तो बताया कि तुम्हरा भाई । घर चला गया है । सुगन कुमारी ने बताया कि बार बार फोनो करने के बाद भी ठिकेदार ने मोबाइल का जबाब नही दिया तब से घर परिवार के लोग डब्लू को खोज बिन कर रहे है । मामले में थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है ।घटना के बाद शव मिलते ही डब्लू के माता पिता भाई बहन का रो रो कर बुरा हाल है ।
पचरुखी में पोखरे में तैरता युवक का शव बरामद
विज्ञापन