परवेज अख्तर/सिवान :- उत्तर प्रदेश के सुरेमनपुर स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास दारौंदा के युवक का शव मिलने की सूचना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। स्वजनों को जैसे ही घटना की जानकारी हुई वे दहाड़ मारकर रोने लगे। मृतक दारौंदा थाना क्षेत्र के सिरसांव निवासी पारसनाथ बिंद के भीम बिंद बताया जाता है। गुरुवार को उसका शव गांव पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के बलिया-छपरा रेलखंड पर सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास बुधवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ ग्रामीणों ने देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्टेशन प्रशासन को दी। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सुरेमनपुर के चौकी प्रभारी वीरेंद्र प्रसाद दुबे ने शव को पेड़ से उतार उसकी शिनाख्त की। युवक की जेब से मिली डायरी से पता चला कि मृतक दारौंदा थाना क्षेत्र के सिरसांव का निवासी है। इसके बाद दारौंदा पुलिस के माध्यम से जब घटना की जानकारी स्वजनों को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्वजन घटनास्थल स्थल के लिए रवाना हो गए। बरामद शव की शिनाख्त करने के बाद स्वजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम बलिया में करा स्वजनों को सौंप दिया।
सुरेमनपुर में पेड़ से लटका मिला दारौंदा के युवक का शव
विज्ञापन