परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर नहर के पास पानी से भरे गड्ढे़ से एक अधेड़ का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान छाता दलित बस्ती निवासी गौरीशंकर राम के रूप में हुई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया. बताया जाता है कि रसूलपुर नहर के पास पानी भरे गड्ढे में औधे मुंह पानी में तैरता शव दिखाई दिया. बुधवार को अहले सुबह टहलने व शौच के लिए निकलने ग्रामीणों ने पानी में तैरते हुए शव को देखा. धीरे धीरे शव मिलने की खबर क्षेत्र में चारों तरफ आग की तरह फैल गई. कुछ ही देर के बाद शव की पहचान के लिए क्षेत्र के सौकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना स्थानीय थाने को दिया. सूचना मिलते ही एएसआई एसके गहलोत घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पानी से बाहर निकलवाया. मृतक के शरीर पर गंजी, लूंगी तथा सिर पर गमछा लपेटा हुआ था.
उसका जीभ भी बाहर निकला हुआ था. हालांकि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट का कोई निशान नहीं था. ग्रामीणों से पूछताछ के बाद शव की पहचान छाता गांव के 55 वर्षीय गौरी शंकर राम के रूप में हुई है. मृतक के बारे में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कुछ ग्रामीणों के कथनानुसार मृतक शराब के नशे में पानी से भरे गड्ढे में गिर गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गयी होगी. जबकि कुछ घरेलू कलह से आत्महत्या करने की बात कह रहे थे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया. इधर घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली कोहराम मच गया. सभी दहाड़ मार कर रोते चिखते घटना स्थल पर पहंचे. थानाध्यक्ष राम बालक यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया गया है. पोस्टमर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकता है. फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मौत के बारे में जांच पड़ताल कर रही है. मृतक के परिजनों के तरफ से थाने में खबर लिखे जाने तक कोई आवेदन नहीं दिया गया था. मृतक के छह पुत्र हैं.