परवेज़ अख्तर/सिवान:
सिवान के गोपालपुर गांव के गोपालपुर शिव मंदिर स्थित तालाब में सोमवार को स्नान करने के दौरान डूबे युवक रंजन बैठा का शव ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद मंगलवार को बरामद किया गया। उसकी मौत के पिता विनोद बैठा, मां रीता देवी, भाई सुमित कुमार समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढांढ़स बंधा रहे थे।
बताया जाता है कि रंजन बैठा सोमवार की शाम अपने दोस्तों के साथ तालाब में स्नान करने गया था तभी पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गया। इसकी सूचना उसके साथियों को उसके घर व ग्रामीणों को दी। घटना की जानकारी होते ही काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और शव की तलाश शुरू कर दी। काफी प्रयास के बावजूद उसे बरामद नहीं किया गया। घटना के दूसरे दिन मंगलवार की सुबह उसकी खोज शुरू की गई।
काफी प्रयास के बाद उसका शव तालाब से निकाला गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही सीओ युगेश दास, एसआइ उमाकांत यादव घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना के बाद पिता विनोद बैठा, मां रीता देवी, भाई सुमित कुमार समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
रंजन इंटर का छात्र था
रंजन कुमार की तालाब में डूबने से हुई मौत की घटना के बाद उसके दरवाजे पर स्वजनों का सांत्वना देने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सभी स्वजनों को ढांढ़स बंधा रहे थे। रंजन भगवानपुर कॉलेज में इंटर का छात्र था। वह एक होनहार छात्र के साथ ही मिलनसार था। डॉ. रवींद्र कुमार सिंह, हरेंद्र तिवारी, मुखिया जितेंद्र पासवान, सरपंच रंजीत कुमार आदि स्वजनों को ढांढ़स बंधा रहे थे।