परवेज अख्तर/सिवान:- दरौदा विधानसभा के महागठबंधन छोड़कर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे इं शैलेंद्र यादव ने विधानसभा क्षेत्र के हसनपुरा प्रखंड के पकड़ी, रसूलपुर, मधवापुर, मेरही ,डीवी, जलालपुर सहित कई गांवों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया इस क्रम में उन्होंने लोगों से कहा कि पिछले कई वर्षों से रुके दरौदा के विकास को पुनर्जीवित करने ,सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने तथा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अपने चुनाव चिन्ह बाल्टी छाप पर वोट देने अपील की । उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई परिवारवाद के खिलाफ है ,और इस लड़ाई में जनता के सहयोग की आवश्यकता है मै लोगों से यह वादा करता हूं कि मैं आपकी तथा दरौदा की आवाज विधानसभा में पूर्ण तरीके से उठाऊंगा। जनसंपर्क के दौरान छात्रों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं ने उन्हें जीत का आशीर्वाद एवं शुभकामनाए दी। वहीं उपचुनाव को लेकर इंजीनियर शैलेंद्र यादव के पक्ष में कई महिलाओं का जत्था गांव-गांव घर-घर घूमकर शैलेंद्र यादव के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील कर रहा है।
दरौदा में मृत प्राय विकास को पुनर्जीवित करूंगा : इं शैलेंद्र
विज्ञापन