गुठनी में पूर्व मुखिया पर जानलेवा हमला, स्थिति गंभीर

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
गुठनी के सोहगरा पंचायत के पूर्व मुखिया बैजनाथ चौधरी पर गुठनी से घर लौटते समय मंगलवार देर शाम सोहगरा पूरब पट्टी गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा जानलेवा हमला किया गया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये है.पूर्व मंत्री सह सीवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी के काफी करीबी माने जाने वाले बैजनाथ चौधरी पर हमला उस समय हुआ जब वे नैनीजोर दुर्घटना में मृत के परिजन तथा घायलों का हालचाल लेकर घर वापस जा रहे थे.उनपर हमला किसने किया और क्यों किया अभी उसका खुलासा नही हो सका है क्योंकि अभी उनका आवेदन या फर्दव्यान थाना को उपलब्ध नही हो पाया है हालांकि उनके द्वारा किये गये इशारे पर पुलिस काफी शक्रिय है और छापेमारी भी शुरू कर दी है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सोहगरा घाट निवासी पूर्व मुखिया बैजनाथ चौधरी के परिजनों के अनुसार मंगलवार देर शाम गुठनी सरकारी अस्पताल से दुर्घटना में घायल लोगों का कुशल क्षेम पूछकर तथा दुर्घटना में मृत के परिजनों को सांत्वना देकर घर लौट रहे थे कि पहले से घात लगाये बैठे असामाजिक तत्वों ने गुठनी सोहगरा मुख्य मार्ग पर सोहगरा पूरब पट्टी में हथियार के साथ हमला कर दिया.असामाजिक तत्वों के हमले में बैजनाथ चौधरी काफी गंभीर रूप से घायल हो गये जिनको सरकारी अस्पताल गुठनी लाया गया जहां से चिकित्सक ने स्थिति गंभीर देखते हुये सीवान सदर रेफर कर दिया.थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया अभी आवेदन नही मिला है बावजूद हम घटना पर गंभीरता से नजर रखे हुये है और अन्य कांडो में फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रहे है.