परवेज अख्तर/सिवान : पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर सह नालंदा जिले के निवासी आर्य कुमार की मंगलवार की सुबह हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई। जिस समय उन्हें हार्ट अटैक आया वे अपने आवास पर सुबह का नाश्ता करने बैठे थे दर्द से अचानक वह जमीन पर गिर गए। आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा व काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवान अस्पताल परिसर में एकत्रित हो गए। आर्य कुमार के शव का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस लाइन में संध्या दो बजे सलामी देने के बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा समाप्त होने के बाद उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव भेज दिया गया। बता दें कि वे शहर के गल्ला मंडी स्थित एक किराए के मकान में एक बेटा के साथ रहते थे। एएसपी ने बताया कि दाहा संस्कार के लिए पांच हजार रुपया दिया गया है। वे पुलिस लाइन से विरमित हो गए थे। आज ही उन्हें मुज्जफपुर योगदान करना था। मौके पर नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष धमेंद्र कुमार, व विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थे।
हृदय गति रुकने से सब इंस्पेक्टर की मौत
विज्ञापन