करंट लगने छात्र की मौत, पांच घायल

0
current se maut

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर थाना क्षेत्र के गौरा गांव में मंगलवार की दोपहर विद्युत करंट लगने से एक छात्र की मौत हो गई, वहीं पांच लोग घायल हो गए। मृतक मिंटू कुमार ठाकुर बताया जाता है। घटना के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया। घायलों को इलाज के लिए आंदर में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरा गांव निवासी जितेंद्र ठाकुर का पुत्र मिंटू कुमार ठाकुर (17) अपने दोस्तों के साथ आंदर अपने सैलून की दुकान पर जा रहा था, तभी अचानक 11000 वोल्ट का तार शरीर पर टूटकर गिर गया और इसकी चपेट में छह लोग आकर घायल हो गए। ग्रामीण घायलों को चिकित्सक के पास ले जा रहे थे तभी मिंटू कुमार की रास्ते में ही मौत हो गई। अन्य पांच घायलों अमित कुमार सिंह (22),मुन्ना सिंह (35), गोलू सिंह (18), संदीप सिंह (24), बादल सिंह (28) का इलाज स्थानीय क्लीनिक में चल रहा है। मिंटू की मौत के बाद परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। मिंटू सेंट्रल हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज आंदर में दसवीं कक्षा में पढ़ता था। आसपास के ग्रामीण पहुंच परिजनों को सांत्वना दे रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ सुलेखा कुमारी, सीओ रामेश्वर राम, थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज समेत अन्य लोगों के मृतक के परिजनों से मिल सांत्वना दिए। आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मियों परआरोप लगाया कि यहां विद्युत तार जर्जर हो चुका है। इसकी शिकायत कई बार विभाग के पदाधिकारियों से करने के बावजूद इस पर कोई ध्यान नहीं देता। इसके कारण घटनाएं होती रहती हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali