आग तापने के क्रम में धोती व साड़ी में लगी थी आग
परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के हरिहर छ्परा में आग से झुलस कर वृद्ध पति पत्नी की बुधवार की सुबह मौत हो गई. इधर मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक हरिहर छ्परा गांव निवासी 70 वर्षीय शरीखन ठाकुर एवं 65 वर्षीय पत्नी सुदमिया देवी सोमवार की सुबह ज्यादा ठंड होने के कारण दरवाजे पर बैठकर आग जलाकर ताप रहे थे. इसी दरमियान दोनों पति-पत्नी के धोती, साड़ी व साल में अचानक आग पकड़ लिया. इधर आग बुझाते तब तक आग अपने आगोश में पूरी तरह ले चुका था. हालांकि चीख-पुकार सुन परिजन घर से बाहर निकलकर किसी तरह आग बुझाया. तब आनन-फानन में रेफरल अस्पताल ले गए.
जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों पति-पत्नी को सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर इलाज के दौरान मंगलवार को सरिखा ठाकुर की अस्पताल में ही मौत हो गई. तब उन्हें सरयू नदी के तट पर मंगलवार की देर शाम तक अंतिम संस्कार किया गया. इधर उनका संस्कार कर परिजन घर लौटे तब तक बुधवार के अहले सुबह सुदमिया देवी की मौत हो गई. इधर 12 घंटे के अंदर पति-पत्नी की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया. वह पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. इधर एकलौता पुत्र अरुण ठाकुर का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. आसपास के लोग ढाढस बंधाया और आर्थिक सहयोग कर दोनों का अंतिम संस्कार करवाया.