परवेज अख्तर/सीवान : जिले के मैरवा प्रखंड के कई गांव में पशु रोग पैर फैलाने लगा है। कुछ गांव में पशु चिकित्सालय द्वारा पशुओं को टीका दिया गया है। वहीं अभी बहुत सारे पशु टीकाकरण से वंचित हैं। प्रखंड के कई पशु गंभीर रोग की चपेट में आकर मौत के मुंह में समा चुके हैं। इसको लेकर पशुपालकों को भारी आर्थिक क्षति भी हुई है। वहीं कई पशुपालकों के पशु अभी बीमार हैं जिसको लेकर चिंतित हैं। प्रखंड के बड़का मांझा पंचायत के सिरसिया गांव के योगेंद्र राय की गाय गला घोट रोग से मौत के मुंह में समा गई। वहीं शिवपुर मठिया के दीनानाथ शर्मा की गाय भी गंभीर बीमारी के चपेट में आकर मर गई। सिरसिया की बैरिस्टर तिवारी ने कहा कि दो माह पूर्व इस गांव के कई पशुओं को विभाग के द्वारा टीकाकरण किया गया, लेकिन एक दर्जन से अधिक पशु अभी भी टीकाकरण से वंचित हैं। पशुपालकों ने स्वास्थ विभाग से पशुओं के नियमित जांच करने और टीकाकरण की व्यवस्था करने की मांग की है। प्रखंड परिसर में शनिवार को किसान भवन पर आयोजित किसान कर्मशाला में भी किसानों ने पदाधिकारियों के समक्ष पशुओं के बीमार होने और गंभीर बीमारी से हो रही मौत का मामला उठाया।
बीमारी की चपेट में आए कई दुधारू पशु की मौत
विज्ञापन