परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के बड़हरिया प्रखंड प्रमुख सुबुकतारा खातून के खिलाफ बीडीसी सदस्य रीता देवी ने अपने 24 समर्थकों के हस्ताक्षरयुक्त अविश्वास पत्र और उसके साथ बीडीसी सदस्यों के शपथ पत्र के साथ बुधवार को बीडीओ अशोक कुमार के कार्यालय में नहीं रहने पर उनके आदेश पर प्रखंड कार्यालय में कार्यरत समीना खातून को सौंपा। बीडीसी रीता देवी के नेतृत्व में अविश्वास पत्र प्रमुख के खिलाफ सौंपने के समय 24 बीडीसी सदस्य मौजूद थे। विदित हो कि बड़हरिया प्रखंड में कुल 41 बीडीसी सदस्य हैं, जिसमें 24 सदस्यों ने वर्तमान प्रमुख सुबुक तारा खातून के खिलाफ शपथ पत्र के साथ अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं। पूर्व प्रमुख प्रत्याशी बीडीसी सदस्या रीता देवी ने प्रमुख सुबुक तारा ख़ातून पर विकास कार्यों में धांधली, बीडीसी सदस्यों का मान-सम्मान से खिलवाड़ करने,विकास की गति को अवरूद्ध करने, भ्रष्टाचार में लिप्त रहने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि प्रमुख का नैतिक पतन हो चुका है, जिससे सभी बीडीसी का विश्वास प्रमुख खो चुकी हैं। रीता देवी ने कहा कि अविश्वास पत्र पर चर्चा में हमारे साथ आए सम्मानित बीडीसी सदस्य सदन में मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रमुख बीडीसी सदस्यों का विश्वास खो चुकी हैं इसलिए प्रमुख पद से उन्हें पदच्युत होना ही पड़ेगा। इस संबंध में प्रमुख सुबुक तारा ख़ातून ने कहा कि बीडीसी सदस्य हमारे साथ हैं और सदन अविश्वास प्रस्ताव टॉय-टॉय फिस्स होकर औंधेमुंह गिर जाएगा। बहरहाल अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद प्रखंड की राजनीतिक तापमान गर्मी के मौसम में और बढ़ गई है। दोनों पक्ष द्वारा पूर्ण बहुमत के लिए बीडीसी सदस्य को अपने-अपने पक्ष में होने का दावा किया जा रहा है।
बड़हरिया प्रखंड प्रमुख के खिलाफ सौंपा अविश्वास प्रस्ताव
विज्ञापन