परवेज अख्तर/सिवान: बुधवार की रात करीब दस बजे शहर के एक निजी क्लीनिक में बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा। जिससे क्लीनिक परिसर में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। सूचना मिलते ही नगर थाना से दो गाड़ी फोर्स जांच को पहुंची और यहां हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया। मामले में मृत बच्चे के परिजनों ने नगर थाना में आवेदन देकर चिकित्सक की शिकायत की है। बताया जाता है कि आंदर थाना क्षेत्र के उगो कुसहरा गांव निवासी संजय पांडेय ने बुधवार को 11 बजे अपने पुत्र दस वर्षीय विवेक कुमार को इलाज हेतु मखदुम सराय समीप एक शिशु रोग विशेषज्ञ के क्लीनिक में भर्ती कराया और उसका दिन भर इलाज जारी रहा। शाम आठ बजे क्लीनिक के कर्मियों ने बीमार बच्चे के परिजनों को ब्लड की व्यव्स्था करने को गया। इधर परिजन अभी ब्लड की व्यवस्था में लगे ही थे कि इलाजरत बच्चे की मौत हो गई। मौत की सूचना पर क्लीनिक परिसर में परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के कारण क्लीनिक में अफरा तफरी का माहौल हो गया और रात में अन्य इलाजरत बच्चों के परिजन चिंतित हो गए। इधर क्लीनिक के कर्मियों और चिकित्सक ने इसकी सूचना नगर थाना को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। इस घटना को लेकर नगर थाना में संजय पांडेय ने चिकित्सक व उसके कर्मियों के विरुद्ध आवेदन दिया है। मामले में डॉ. मो इसराइल ने बताया कि बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया गया था लेकिन मामले को शांत कर दिया गया है। वहीं इस मामले में एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि आवेदन मिला है मामले कि जांच किया जा रहा है। जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।
इलाजरत बच्चे की मौत पर निजी क्लीनिक में हंगामा
विज्ञापन