बड़हरिया में नल-जल योजना में धांधली को लेकर बीडीओ से मिला प्रतिनिधिमंडल

0

परवेज अख्तर/सिवान: मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल-जल योजना में धांधली की शिकायत को लेकर बड़हरिया बीडीओ से प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने औराई पंचायत में नल-जल योजना में पैसा निकासी के बावजूद काम नहीं होने की शिकायत बीडीओ प्रणव कुमार गिरी से की। प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता सुशील कुमार एवं शशि कुमार के साथ औराई पंचायत के मुखिया कौलेश्वर महतो, वार्ड सदस्य प्रदीप कुमार, वैद्यनाथ महतो, गुड्डू साह, वैधनाथ यादव, हरिओम कुमार,जगनारायण यादव, ब्रजेश कुमार सिंह, राजेश यादव,वीरेन चौधरी,रवि शंकर गुप्ता ने बीडीओ से मसले की गंभीरता को देखते हुए ठोस कार्रवाई की माँग की। वार्ता के क्रम में प्रतिनिधिमंडल के अनुरोध पर बीडीओ ने बीपीआरओ(प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी) सूरज कुमार को भी अपने चैम्बर में बुलाया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 05 11 at 8.40.15 PM 1

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि औराई पंचायत में नल जल योजना में सरकारी मापदंड के अनुसार कोई कार्य नहीं हुआ है। धांधली का यह आलम है कि हर घर नल पहुँचने की बात तो दूर कई वार्डों में लगे नल से पानी हीं नहीं आ रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ से कहा कि आपके संज्ञान में मामला लाए जाने के बाद आपने निरीक्षण भी किया था। नल जल योजना में भ्रष्टाचार एवं सरकारी पैसों का जमकर बंदरबांट हुआ है। दोषियों को पहचान कर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की माँग प्रतिनिधिमंडल ने की। बीडीओ ने कहा कि पूर्व मुखिया एवं पूर्व वार्ड सदस्य द्वारा पैसों को निकालने के बाद काम नहीं कराने की बात जाहिर हुई है।

उन पर एफआईआर किया जाएगा।इससे पहले सरकारी खजाने से निकासी किए गए रुपये के हिसाब से कार्य कराने का पूर्व प्रतिनिधियों को अल्टीमेटम दिया जाएगा। अगर पूर्व प्रतिनिधियों के द्वारा कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठाया जाता है तो कड़े एक्शन के लिए प्रशासन आगे बढ़ेगा। बीडीओ ने पास बैठे बीपीआरओ सूरज कुमार से कहा कि उन्होंने खुद भी औराई पंचायत के कुछ वार्ड का निरीक्षण किया और जमीनी हकीकत देखकर दंग रह गए। उन्होंने बीपीआरओ को भी पूरे पंचायत के अनियमितताओं का जायजा लेने को कहा।