महाराजगंज में हवाई अड्डा खोलने की मांग सदन में रखी

0
airport

परवेज अख्तर/सीवान:- महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने अपने संसदीय क्षेत्र में हवाई अड्डा बनाने की मांग लोकसभा में रखी है। सांसद ने अपने क्षेत्र की जनता के लिए आवागमन की सुविधा को बेहतर बनाने व रफ्तार देने के उद्देश्य से शून्यकाल के दौरान महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में हवाई अड्डा बनाने की मांग को उठाया। भाजपा सांसद ने सदन में कहा कि आज हमारी सरकार उड़ान योजना के तहत जनता को हवाई मार्ग से यात्रा की सुविधा देने को संकल्पित है। ऐसे में हमारी मांग है कि मेरा संसदीय क्षेत्र महाराजगंज सारण प्रमंडल के तीन जिलों सारण, सीवान व गोपालगंज के लगभग मध्य में है। इसके आसपास एक हवाई अड्डा का निर्माण कराया जाय। यहां हवाई अड्डे का निर्माण होने से सारण प्रमंडल के लोगों को हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी। साथ ही यहां से पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया, सलेमपुर व देवरिया व बिहार के कई जिलों की जनता को भी हवाई यात्रा उपलब्ध हो जाएगी। सांसद ने कहा कि हवाई अड्डा बनने से हवाई चप्पल वाले को हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने का सपना भी साकार हो जाएगा। सांसद ने अध्यक्ष के माध्यम से नागरिक उड्डयन मंत्री से अनुरोध किया कि मेरे संसदीय क्षेत्र में एक हवाई अड्डा का निर्माण कराया जाय। जिससे हमारे क्षेत्र की जनता के साथ-साथ अन्य क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिल सके।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali