परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर पुरानी बाजार में सीएसपी संचालक अरविंद उर्फ भोला के सीएसपी संचालन के दौरान बेखौफ अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के विरोध में मृतक के पिता बैजनाथ प्रसाद ने इस कांड में गिरफ्तार आरोपी को फांसी देने की मांग जोर पकड़ने लगी है। उन्होंने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट ने मामले की सुनवाई कर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। पुलिस ने सीएसपी संचालक हत्या मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था। वही बाजार के व्यवसायियों ने इस जघन्य अपराध को लेकर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। बाजार के व्यवसायियों ने इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट से कराने की बात कहते हुए कहा कि आरोपीतो की अगर सजा होगी तो दूसरे अपराधियों के लिए एक बहुत बड़ा उदाहरण होगा।
सीएसपी संचालक की हत्या को लेकर बाजार के व्यवसायियों ने घटना के रोज चक्का जाम एवं प्रदर्शन किया था। वहीं इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार का कहना है कि इसमें शामिल एक अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। वही कांड का अनुसंधान बहुत ही तेजी गति से की जा रही है। वही इस घटना को लेकर जनप्रतिनिधियों ने भी आवाज उठानी शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, गोरेयाकोठी के भाजपा विधायक देवेशकांत सिंह व छपरा के राजद के पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह ने भी परिजनों से मिलकर आरोपितों को कठोर से कठोर सजा दिलाने की बात बताई है।