परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर बाजार में अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने के मामले में भाकपा माले ने इसमें शामिल असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग की है. जिला सचिव हंसनाथ राम ने बताया कि इससे पहले रघुनाथपुर प्रखंड में उनके प्रतिमा पर चप्पल जूता का माला पहनाया गया तथा कालिख पोता गया. इससे साबित होता है, कि उनके प्रति कितनी घृणा है. विधायक सतदेव राम ने कहा कि बाबा साहेब पर हमला संविधान, लोकतंत्र व गरीब-मजदूर लोगों पर हमला है. जब से राज्य व केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है, लोकतंत्र और संविधान पर हमला जारी है.
पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा कि सरकार कोरोना को रोकने में फेल, बाढ़ पीड़ित परिवार के सहयोग करने में फेल, प्रवासी मजदूरों को राहत और रोजगार देने में फेल, महंगाई रोकने में फेल यानी जनता की मूल समस्याओं को हल करने में फेल साबित हो रही है. इसलिए जनता के मुद्दों को भटकाकर गांव-गांव तनाव पैदा करने की कोशिश हो रही है. मौके पर गुठनी में सुरेश राम, दरौली में बच्चा भगत, आंदर में युगल किशोर ठाकुर, जीरादेई में सुरेंद्र प्रसाद, मैरवा में मुकेश कुशवाहा, नौतन में सोहिला गुप्ता, रघुनाथपुर में सतेंद्र राम, हुसैनगंज में जयनाथ यादव, पचरुखी में गुड्डू मिश्रा, दरौंदा में उपेंद्र प्रसाद, बड़हरिया में रामाशंकर चौरसिया, गोरेयाकोठी में नथुनी प्रसाद, सीवान में विकास यादव, जयशंकर व प्रदीप के नेतृत्व में विरोध हुआ.