परवेज अख्तर/सिवान:- संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में नागरिकता संशोधन कानून तथा प्रस्तावित एनपीआर व एनआरसी के विरोध में गोपालगंज मोड पर स्थित अंबेडकर स्मृति पार्क में चल रहा धरना गुरुवार को जारी रहा. धरने को संबोधित करते हुये विजय कश्यप ने बताया कि कैसे सीएए व एनआरसी देश को बांटने का काम कर रही है. जब राम मंदिर का मुद्दा खत्म हो गया है तो समाज को बांटने के लिए इस कानून को लाया गया. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ मुस्लिम विरोधी नहीं बल्कि यहां के मूल निवासियों के विरोधी यह कानून है. राजद नेत्री हेना शहाब ने कहा कि मौजूदा सरकार हम हिन्दू भाई, मुस्लिम भाई-बहन को ना बांटे. इससे बेहतर हमें सड़को खड़ा कर के हमें गोली मार दें, लेकिन हमारे समाज को न बांटे. बुशरा खातून ने के कहा कि यह समाज को बांटने का कानून है हम इसे क़ुबूल नहीं करते. सनाउल्लाह ने कहा के अगर साकार हमे नागरिक नहीं मानती तो हम उन्हें सरकार नहीं मानते. सना आफरीन ने कहा के हमारे पूर्वज यही पैदा हुए और यहीं के मिट्टी में मिल गए हम यहां से कहीं नहीं जाएंगे. रिया यादव ने कहा के यह कानून देश की अर्थ व्यवस्था को बर्बाद कर देगी और समाज रहने लायक नहीं रहेगा. मौके पर सन्नी, एजाज, शाहिल मकसूद, आमिर आदि लोग मौजूद रहे.
एनपीआर, एनआरसी व सीएए को ले धरना प्रदर्शन जारी
विज्ञापन