परवेज अख्तर/सिवान: शहर के वार्ड नंबर 7 आगू छपरा में गुरुवार को लोगों ने तोड़े गए सड़क की अच्छी तरह से मरम्मत नहीं होने से नाराज होकर प्रदर्शन किया। लोगों ने ठीकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटिया मसाला बनाकर सड़क की मरम्मत की जा रही है। मोहल्लेवासियों ने बताया कि तकरीबन दो वर्ष पहले सड़क की ढलाई हुई थी, इसके बाद जलमीनार का पाइप सड़क को तोड़ कर सड़क के बीचों बीच दौड़ाया गया था। जिससे मोहल्लेवासियों को काफी कठिनाई होती थी। कई बार आवेदन देने के बाद संबंधित ठेकेदार द्वारा बीचो बीच तोड़े गये सड़क की मरमती कराई जाने लगी। घटिया सामग्री और अच्छे कार्य नहीं होने को लेकर ठीकेदार से कहा गया। ठीकेदार ने कार्य करने की जगह केस में फंसाने की धमकी दी। इसपर आक्रोशित होकर सैकड़ों की संख्या में मोहल्ले वासी एकत्रित हो गए और प्रदर्शन किया। लोगों ने स्थानीय वार्ड पार्षद को बुलाकर इसकी शिकायत की। सूचना पर पहुंचे स्थानीय वार्ड पार्षद ने ठीकेदार को सही तरीके से कार्य करने को कहा। वहीं ठीकेदार सुरेश प्रसाद द्वारा पूछे जाने पर कहा कि स्थानीय कुछ लोग कार्य में बाधा डाल रहे हैं।
सिवान के वार्ड नंबर 7 में सड़क की मरम्मत में अनियमितता को ले किया प्रदर्शन
विज्ञापन