पटना: बिहार में डेंगू का प्रकोप थम नहीं रहा है। पटना में गुरुवार को 29 साल के एक युवक की डेंगू से मौत हो गई। सूबे में बीते 24 घंटे के भीतर 317 डेंगू के मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में डेंगू मरीजों की संख्या 16 हजार 247 हो गई है। एक दिन पहले बुधवार को राज्य में 423 मरीज मिले थे। अक्टूबर में 9195 मरीज जबकि सितंबर में 6460 मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सारण में 16, नालंदा और वैशाली में 14-14, कटिहार और जमुई में 11-11, मुजफ्फरपुर और मधेपुरा में 10-10 मरीज मिले हैं।
पटना में डेंगू से एक युवक की मौत हो गई है, जिले में गुरुवार को 143 नए पीड़ित मिले है। पटना में अब कुल पीड़ितों की संख्या बढ़कर 6821 हो गई है। रितेश कुमार (29 वर्ष) राजधानी के कौशल नगर का निवासी था। मंगलवार देर शाम गंभीर हालत में उसे पाटलिपुत्र स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डीवीबीसीओ डॉ. सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया कि युवक की मौत की जानकारी अस्पताल द्वारा अभी सिविल सर्जन कार्यालय को नहीं दी गई है।
उन्होंने बताया कि गुरुवार को सबसे अधिक पाटलिपुत्र अंचल में 48, एनसीसी में 31, बांकीपुर में 17, कंकड़बाग में 10, अजीमाबाद में 9 और पटना सिटी में एक डेंगू पीड़ित मिले। 17 पीड़ितों की जानकारी नहीं मिल पाई है। इसके अलावा पटना के आसपास से भी 30 नए पीड़ित मिले हैं। उनमें सबसे अधिक दानापुर से 10, फुलवारीशरीफ से पांच, पटना सदर से चार, खुसरूपुर से दो तथा बिहटा, बिक्रम, आदि जगहों से एक-एक पीड़ित मिले हैं।