परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज शहर में डेंगू का प्रकोप जारी है। लोग डेंगू की बीमारी से सहमे हैं। डेंगू के मद्देनजर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर अनुमंडल अस्पताल में बैठक का दौर जारी है। सोमवार को सिविल सर्जन ने महाराजगंज पहुंचकर जानकारी ली। अनुमंडल अस्पताल में डेंगू मरीज के लिए एक अलग वार्ड बनाया गया है।
विज्ञापन
इस संबंध में अस्पताल के उपाधीक्षक डा. एसएस कुमार एवं अस्पताल प्रबंधक देवेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि वार्ड में 15 बेड लगाए गए हैं। सभी बेडों पर मच्छरदानी एवं जरूरी दवा उपलब्ध है। वहीं एसडीओ संजय कुमार ने सोमवार को ही पत्र निर्गत कर शहर में नगर पंचायत द्वारा फागिंग मशीन से छिड़काव तथा स्वास्थ्य विभाग से डीडीटी छिड़काव का आदेश दिया है।