- हरियाणा से लौटे मरीज की रिपोर्ट आई पाजिटिव
- आवश्यक दवा उपलब्ध करा लगातार की जा रही निगरानी
✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के नदी पर के मठिया निवासी एक व्यक्ति के डेंगू की चपेट में आने की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया। पीड़ित मरीज हाल ही में हरियाणा से गांव आया है। उसे तेज बुखार, कमजोरी व शरीर में दर्द की शिकायत मिलने के बाद स्वजन उसे मंगलवार को गोरेयाकोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुबोध कुमार ने लक्षण व प्रारंभिक जांच के बाद डेंगू का टेस्ट कराने की सलाह दी। अस्पताल में हुई जांच के बाद उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई।
मरीज के स्वजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करने की जगह दवा लिखने की सलाह दी। चिकित्सक द्वारा आवश्यक दवा उपलब्ध करा मरीज को घर ले जाने की इजाजत दी गई। स्वास्थ्य प्रबंधक बीके सिंह ने बताया कि मरीज के घर के आसपास दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। वहीं फोन से मरीज की लगातार मानिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन बेड वाला डेंगू वार्ड बनाया गया है। उसमें मच्छरदानी की व्यवस्था की गई है।