मैरवा में मिला डेंगू का मरीज, मोहल्ले में मचा हड़कंप

0
  • हालत बिगड़ने पर सीवान के निजी अस्पताल में भर्ती
  • मोहल्ले में एक्टीव केस मिलने से लोगों में मचा हड़कंप

परवेज अख्तर/सिवान: नगर के बिचली बाजार में एक ग्यारह वर्ष का किशोर ड़ेंगू के चपेट में आ गया है। एक निजी क्लीनिक में ड़ेंगू की पुष्टि के बाद किशोर को सीवान के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यूपी में डेंगू के बढ़ते मरीजों के बीच क्षेत्र में पहला ड़ेंगू का एक्टीव मरीज मिला है। ड़ेंगू मरीज के मिलने के बाद पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया है। मोहल्ले के लोग मच्छर मारने के केमिकल के छिड़काव की मांग कर रहे है। स्वास्थ्य विभाग से मोहल्ले की स्क्रीनिंग की मांग भी होने लगी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिचली बाजार के आयुष को लगभग चार दिनों से बुखार था। दवा देने के बाद भी ठीक नहीं होने पर परिजन सीवान लेकर गये। शुरूआत में लक्ष्ण को देख एक चिकित्सक ने ड़ेंगू की जांच कराने की सलाह दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जांच रिपोर्ट में पाजिटिव आने पर चिकित्सक ने भर्ती कराने की सलाह दिया। इसके बाद परिजनों ने उसे भर्ती करा दिया है। किशोर के यूपी या कहीं अन्य क्षेत्र में जाने की सूचना नहीं है। किशोर के ड़ेंगू होने के बाद बाजार के लोग सहम गए है। मोहल्ले में कई लोगों के बुखार से पीड़ित होने की बात बतायी जा रही है। डर के मारे अब लोग मच्छरदानी के प्रयोग करने लगे है। इस घटना के बाद मोहल्ले के लोगों ने नगर पंचायत के अध्यक्ष को भी अवगत कराया है। ईओ जमाल अख्तर ने बताया कि मरीज मिलने की जानकारी नहीं है। किंग फोग केमिकल को लेकर जांच रही है। जरूरत पड़ने पर बाजार से केमिकल खरीद छिड़काव होगा।