परवेज अख्तर/डेस्क रिपोटिंग :
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जेनरल सैक्रेटरी, एमारत ए शरिया के अमीर ए शरीयत और भारत के मसलमानो के पढ़ाई के लिए रहमानी 30 जैसे कई तालीमी एदारो की संस्थापना करने वाले हज़रत मौलाना वली रहमानी साहब का आकस्मिक निधन हो गया है। बताते चलें कि हजरत मौलाना वली रहमानी जो बिहार के मुंगेर जिले के मूल निवासी थे।बीते महीने से उनकी तबीयत अलील चल रही थी। इस दौरान उन्होंने आज अंतिम सांसे ली।हजरत मौलाना वली रहमानी साहब जो एमारत ए शरिया के अमीरे शरियत थे। खानकाहे रहमानिया मुंगेर के सज्जादा नशीं थे और देव बंदियों के अमीरे शरीयत थे।
विज्ञापन

















