जीरादेई में फुटबॉल टूर्नामेंट में देवरिया ने मऊ को 2-0 से हराया

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के जय प्रकाश उच्च विद्यालय के खेल मैदान में बुधवार को स्व. रामनागेश्वर सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के तत्वावधान में देवरिया बनाम मऊ के बीच फुटबॉल मैच का क्वार्टरफाइनल खेला गया. जिसमें देवरिया ने मऊ को 2-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया. मैच का आरम्भ मुख्य अतिथि मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अजय चौहान  ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. अजय चौहान ने कहा ने कहा कि खेल हमें आपसी सौहार्द व प्रेम का भाव सिखाता है. इस मौके पर टूर्नामेंट के संरक्षक सह पूर्व मुखिया हरेन्द्र सिंह,  रेफरी मकदूम खां, इकराम अली, अमीर अली थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

संचालन रवि कुमार उर्फ सोनू सिंह ने किया. फुटबॉल संघ के सचिव मुहमद जावेद अख्तर, टूर्नामेंट के अध्यक्ष सुदामा सिंह कुशवाहा, पूर्व मुखिया नुरनबाब अंसारी, प्रो. मनोज यादव, बीडीसी श्रीकांत यादव, पंडित गिरीश तिवारी, पंडित छोटे पांडेय, विनोद कुशवाहा, पप्पू यादव, विपिन कुमार पाठक, बलवंत सिंह, वृज किशोर यादव, सत्येंद्र श्रीवास्तव, नन्दजी यादव, रामानन्द यादव, डॉ उपेंद्र यादव, सत्येंद्र पटेल, विशाल कुमार, प्रदीप कुशवाहा, डॉ संजय कुमार गिरी, प्रभुनाथ कुशवाहा, संजय कुमार, राहुल ठाकुर, रामधनी चौधरी, हरेराम यादव, बलिष्टर यादव आदि दर्शक मौजूद थे.