परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड में डेंगू के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। इसको लेकर ग्रामीणों की भी चिंता बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार मैरीटार गांव में एक व्यक्ति में डेंगू का लक्षण होने पर स्वजन अस्पताल में भर्ती कराए, जहां चिकित्सकों की टीम ने डेंगू के संभावित लक्षणों की जांच की। जांच के उस व्यक्ति में डेंगू का लक्षण पाया गया। इस संबंध में पीएचसी के प्रभारी डा. शब्बीर अख्तर ने बताया कि पीएचसी में इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां आने वाले मरीजों को डेंगू की जांच की जा रही है। इसके लिए अलग वार्ड और काउंटर की भी व्यवस्था की गई है। बताया कि प्रखंड में अभी तक एक मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। लोगों को इससे बचाव के संबंधित जानकारी दी जा रही है। फागिंग व्यवस्था मुख्यालय में उपलब्ध नहीं होने से फागिंग नहीं कराया गया है। इसके लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया है।
अस्पताल में बढ़ रहे सर्दी, खांसी व बुखार के मरीज :
मौसम बदलने के कारण सर्दी, खांसी, सिरदर्द, बुखार आदि बीमारियों में वृद्धि हुई है। इसको लेकर निजी अस्पतालों में खांसी, सर्दी, बुखार, सिरदर्द आदि के मरीजों में वृद्धि हो रही है। सबसे अधिक बुखार और सिरदर्द के मरीज आ रहे हैं। इस संबंध पीएचसी के प्रभारी डा. शब्बीर अख्तर का कहना है कि सामान्यतः लक्षणों में मरीज को बुखार, खांसी जोड़ों में दर्द, सिरदर्द, जी मिचलाना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं जिनका पीएचसी के लैब में जांच के बाद ही डेंगू के होने की पुष्टि की जाती है। वहीं प्रखंड के बलुआ, सेलौर, गुठनी, जतौर, धनौती, तेनुआ गांव स्थित निजी अस्पताल में रोज मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं।