विभागीय कार्रवाई : सिवान में अवैध बालू कारोबारी से धन उगाही के चक्कर में 11 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड, हड़कंप

0

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
जिले में बालू के अवैध कारोबार में अकसर ही पुलिसकर्मियों की मिलीभगत के मामले सामने आते रहते हैं.जिसमें आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभाग कार्रवाई भी करता रहा है.इसके बावजूद इसके ऐसे मामलों में लगाम लगती नहीं दिख रही.यह ताजा मामला जिले के महादेवा ओपी व सराय ओपी की है.जहां 11 पुलिसकर्मियों पर बालू के कारोबार में शामिल लोगों से अवैध उगाही का आरोप लगा है.जिसके बाद पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली के आरोप में 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है.प्राप्त जानकारी के मुताबिक किसी ब्यक्ति ने पुलिस कप्तान श्री शैलेश कुमार सिन्हा को गुप्त शिकायत की थी कि पुलिस कर्मियों के द्वारा बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली को जाती है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसके बाद पुलिस कप्तान श्री सिन्हा ने अवर निरीक्षक कैप्टन शहनवाज को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था और मामले को गंभीरता से लेते हुए कैप्टेन शहनवाज ने मामले की जांच की और जांच रिपोर्ट पुलिस कप्तान को सौंपा जिसके आधार पर पुलिस कप्तान श्री सिन्हा ने सहायक सराय ओपी में पदस्थापित एएसआई क्षत्रपति सिंह,चालक अरविंद गृह रक्षक जयनाथ यादव,ह्रदया सिंह,प्रेम कुमार यादव,व संजय कुमार को सस्पेंड किया है.वहीं दूसरी तरफ महादेवा ओ पी पुलिस की भी बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली की शिकायत एसपी को मिली थी.जिसकी जांच उन्होंने कराई और जांच रिपोर्ट के आधार पर वसूली के आरोप में संलिप्त महादेवा ओपी में तैनात एएसआई योगेंद्र पासवान,चालक गंगाराम राय,गृहरक्षक प्रदीप ओझा,राजन कुमार सिंह और राजेंद्र ठाकूर को सस्पेंड किया है।