महादलित टोले में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति

0
gantantra

परवेज अख्तर/सिवान : गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैरवा प्रखंड के 23 महादलित टोले में ध्वजारोहण के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शिक्षकों और अंचल एवं प्रखंड कार्यालय से संबंधित कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की है। प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने प्रतिनियुक्ति करते हुए ध्वजारोहण का स्थान भी निर्धारित कर दिया है। बीडीओ ने प्रत्येक महादलित टोले में ध्वजारोहण करने वाले बुजुर्ग व्यक्ति का नाम भी तय कर दिया है। उन्होंने इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा विकास पदाधिकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी तथा सभी पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों और प्रतिनियुक्त शिक्षकों तथा अंचल व प्रखंड के कर्मियों को दी है। उन्होंने संबंधित शिक्षकों को अपने स्तर से भी झंडोत्तोलन के लिए चिह्नित बुजुर्ग व्यक्ति को सूचित करने का निर्देश दिया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर, सर्दी में पसीना बहा रहे पुलिस कर्मी

सिवान जिले में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो गई है। मंगलवार से ही जिले के सभी विद्यालयों, सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों, में तैयारियां चल रही हैं। विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल कर रहे हैं। 26 जनवरी को शहर के राजेंद्र स्टेडियम में होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सूबे के पर्यटन मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार बतौर मुख्य अतिथि मौजूद होंगे। वह इस अवसर पर झंडोत्तोलन करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। इस अवसर पर विद्यालयों, कॉलेजों एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से टाउ हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए जाएंगे। कार्यक्रम में आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी। साथ ही सुरक्षा बल की विभिन्न टुकड़ियों द्वारा प्रभारी मंत्री को सलामी दी जाएगी। इसके लिए पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी कैडेट, एनएसएस के छात्रों ने अभ्यास शुरू कर दिया गया है। गणतंत्र दिवस की परेड के लिए पुलिस कर्मी सर्दी में भी पसीना बहा रहे हैं। तड़के ही राजेंद्र स्टेडियम में कदम ताल की आवाज सुनाई देने लगती हैं। जवान एवं स्कूली छात्र-छात्राएं 25 जनवरी तक हर दिन परेड के रिहर्सल में शामिल होंगे। कड़ाके की सर्दी में पुलिस कर्मी पसीने-पसीने हो रहे हैं।