छपरा: जिले के इसुआपुर प्रखंड क्षेत्र के अटौली पंचायत के डोइला गांव में तरैया भाजपा विधायक व सतारूढ़ दल सचेतक जनक सिंह के आवास पर बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप मुख्यमंत्री सह सारण एमएलसी चुनाव प्रभारी रेगु देवी ने महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सारण भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा, सारण जदयू जिलाध्यक्ष मुरारी सिंह, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष संतोष महंतों, भाजपा नेता धीरज सिंह समेत पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बिहार विधान परिषद चुनाव पर चर्चा की। मौके पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार सिंह को रिकार्ड मतों से विजयी बनाकर सदन में भेजने का भरोसा लिया।
उप मुख्यमंत्री ने उपस्थित सभी पंचायत प्रतिनिधियों का हाल चाल जाना। रेनू देवी छपरा में होटल में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सारण निकाय प्राधिकरण चुनाव में एनडीए के विधान पार्षद प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार सिंह कि जीत सुनिश्चित है तथा धर्मेंद्र सिंह भारी बहुमत के साथ के चुनाव जीत रहे है निकाय परिषद के चुनाव में परिषद के मतदाताओं में एनडीए उम्मीदवार धर्मेंद्र कुमार सिंह के प्रति विश्वास है एवं सारे मतदाता एनडीए उम्मीदवार के प्रति गोलबंद हो चुके हैं जीत में कहीं कोई संशय नहीं है।