डिप्टी सीएसओ ने किया जंक्शन का निरीक्षण

0

परवेज अख्तर/सिवान:
इन दिनों जंक्शन पर वरिष्ठ रेल अधिकारियों के आगमन व निरीक्षण का सिलसिला चल रहा है. एक जाते हैं. तो दूसरे की आने की सूचना मिल जाती है. जिसको लेकर इन दिनों जंक्शन पर कार्यरत रेल कर्मचारी तो परेशान हैं. साथ ही साथ पर्यवेक्षक स्तर के कर्मचारी भी कम परेशान नहीं दिखते पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के डिप्टी सीएसओ अभियोदय कुमार ने बुधवार को सीवान जंक्शन पर मौजूद सहायता समाग्री रखरखाव व उसमें उपलब्ध आकस्मिक सहायता संसाधनों का निरीक्षण किया. सीएसओ ने सीधे रेलवे के प्लेटफार्म पर साफ-सफाई का निरीक्षण किया. स्टेशन पर हर तरफ स्वच्छता देख उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को ससंतोष व्यक्त किया और उनकी सराहना की.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसके बाद सीएसओ ने सीनियर सेक्सन इंजीनियर, कैरेज एन्ड वैगन, एसएस, लाबी, रॉनिंग रूम सहित अन्य कार्यालयों का भी निरीक्षण किया डिप्टी सीएसओ अभीयोदय कुमार ने कहा कि मैं आज सिवान जंक्शन का निरीक्षण करने आया हूं जहां मुझे खास तौर पर देखना है कि सभी लोग रूल से कम कर रहे है,और नियमानुसार अनुपालन कर रहे है कि नहीं उन्होंने यह भी कहा कि सेफ्टी जागरूक रहे, सेफ्टी हमारा प्राथमिकता है. कमी हुई तो कार्यवाई करेंगे. निरीक्षण के बाद उन्हें कोई कमी नहीं नजर आई. निरीक्षण के बाद डिप्टी सीएसओ ने सुरक्षा से संबंधित सावधानियों के संदर्भ में स्थानीय अधिकारियों से वार्ता किया और जरूरी दिशा-निर्देश देकर वापस गोरखपुर के लिए रवाना हो गए.