परवेज़ अख्तर/सिवान :- डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस से आरपीएफ ने एक यात्री को नशे की हालत में एसी कोच संख्या बी टू के 55 नंबर सीट से उतारा। नशाखुरानी गिरोह ने यात्री को अपना शिकार बनाकर उससे दो लाख से ज्यादा की संपत्ति की लूटपाट की है। यात्री की शिनाख्त गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के मांझागद्दी निवासी अली अफजल के तौर पर हुई। मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि यात्री आनंद विहार से लिच्छवी एक्सप्रेस से सवार होकर सिवान आ रहा था। इसी बीच जैसे ही आनंद विहार से ट्रेन खुली इसने खाना का आॅर्डर दिया। खाना खाने के बाद यह बेहोश हो गया। होश में आने के बाद जब यात्री ने अपने सामानों की जांच की तो सारे सामान गायब थे। इसके बाद यात्री ने इसकी सूचना अपने बड़े भाई नेजामुद्दीन आलम को दी। उसके भाई ने आरपीएफ को इसकी जानकारी दी। इसके बाद आरपीएफ की टीम ने उसे ट्रेन से सिवान में उतारा। यात्रा ने बताया कि उसके दो बैग, विदेशी मुद्रा 1200 दिर्हाम और एक मोबाइल गायब था। यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसे इलाज के बाद घर भेज दिया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
नशाखुरानी गिरोह ने यात्री से की लूटपाट
विज्ञापन