✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान नगर परिषद सभागार में गुरुवार को एकीकृत बाल विकास परियोजना (आइसीडीएस) की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी गिरि ने की। बैठक के पहले सत्र में राज्य मुख्यालय से आई टीम द्वारा वित्तीय प्रबंधन संबंधी जानकारी दी गई। वहीं दूसरे सत्र में आद्री (एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट) पटना की टीम द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, डाटा इंट्री आपरेटर, सांख्यिकी सहायक लिपिक, कार्यपालक सहायक को मिशन शक्ति अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का विलय हो जाने के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया गया।
‘डीपीओ ने बताया कि इस दौरान मुख्य रूप से सीएएस उपयोगकर्ता प्रबंधन के बारे में भी बताया गया। साथ ही बताया गया कि महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षण और सशक्तिकरण के लिए समर्थन को मजबूती देने के उद्देश्य से मिशन शक्ति योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के माध्यम से संपूर्ण जीवन चक्र में महिलाओं को प्रभावित करने वाले सभी मुद्दों पर विचार कर उनके जीवन में बदलाव लाने की पहल की जा रही है। यह योजना उनको कौशल और आर्थिक सशक्तिकरण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में पुरुषों के समान भागीदारी बनाएगी.