रघुनाथपुर के नरहन घाट पर सरयू में स्नान करेंगे श्रद्धालु

0
saryu nadi

परवेज अख्तर/सिवान: कार्तिक पूर्णिमा के स्नान को लेकर प्रशासनिक स्तर से पुख्ता तैयारी की गयी है। सीओ अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि रघुनाथपुर में भी सरयू नदी के नरहन घाट पर श्रद्धालु स्नान करेंगे। विधि व्यवस्था को लेकर जिले से पुलिस बल की मांग की गयी है। घाट पर महिला पुलिस की भी उपस्थिति रहेगी। हालांकि, कोविड-19 नियमों और इससे होने वाले संभावित खतरे को देखते हुए श्रद्धालुओं घर पर ही स्नान कर लेने की सलाह दी गयी है। गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चे और बुजुर्गों को तो बिल्कुल ही मनाही की गयी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नदी में श्रद्धालुओं के स्नान के लिए चिन्हित जगह की बैरिकेडिंग की गयी है। नदी तट पर दो नाव और चार नाविकों की तैनाती की गयी है। मेले की सुरक्षा व्यवस्था में रघुनाथपुर की पुलिस मुस्तैद रहेगी। बहरहाल, कार्तिक पूर्णिमा के स्नान को लेकर गुरूवार से ही दूर-दराज के लोग अपने रिश्तेदारों के यहां पहुंचने लगे थे। कुछ लोगों को गुरूवार को भी सरयू नदी में स्नान करते देखा गया।