तरवारा बाजार समेत कई जगहों पर कुलदेवता की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना श्रद्धालुगण ने की

0
  • कूर्म टोला के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा
  • परंपरा के अनुसार अपने-अपने घरों में कुलदेवता की लोगों ने की पूजा

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में श्रावण शुक्ल पक्ष सप्तमी को श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में कुल देवता की पूजा कर सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया। इस दौरान गांव में जिनके परिवार के सदस्य अन्य शहरों में थे वे भी अपने कुल देवता की पूजा के लिए घर पहुंचे हुए थे।इस दौरान घरों की साफ-सफाई की गई थी तथा विभिन्न प्रकार के प्रसाद तैयार किए गए थे। इस दौरान श्रद्धालु पूरे दिन उपवास रहकर कुलदेवता की आराधना में लीन रहे। नई बस्ती निवासी आचार्य शैलेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि सावन के शुक्लपक्ष सप्तमी को लोग अपने परंपरा के अनुसार अपने-अपने घरों में कुलदेवता की पूजा करते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वे अपने कुल देवता की पूजा कर उन्हें प्रसन्न कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना करते हैं।उन्होंने बताया कि कुलदेवता वंश व घर परिवार के रक्षक होते हैं। सावन में इस पूजा का काफी महत्व होता है।यदि कुल देवता प्रसन्न रहते हैं तो परिवार में खुशहाली आती है।वहीं तरवारा बाजार के सिवान रोड अवस्थित काली माई के स्थान पर विधिवत रूप से काली जी के पूजा अर्चना श्रद्धालुगण ने की।काली जी के स्थान पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी।इस मौके पर प्रमुख रूप से तरवारा कूर्म टोला के सैकड़ो श्रद्धालु गण ने हिस्सा लिया। पूजा अर्चना छिटपुट बारिश के बीच देर शाम तक चली।