परवेज अख्तर/सिवान: जिले के धनौती थाना क्षेत्र के चनौर गांव में घर के बाहर छज्जा निकालने के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष से महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान उक्त गांव निवासी नंदलाल साह, सोना लाल शाह, रीता देवी, रेणु कुमारी व निशा कुमारी है।
विज्ञापन
घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि घर के सामने कुछ शरारती तत्व के लोग हैं। घर के ऊपरी हिस्सा में छज्जा निकाला जा रहा था। इसको लेकर सभी ने साजिश के तहत मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया है।