परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया पंचायत में जिउतिया पर्व के बाद लगने वाले कौड़िया सोहबत(धोबिनिया ) मेला आयोजित नहीं होगा। कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन के तहत सरकार द्वारा मेले के आयोजन पर रोक लगाए जाने से मेला आयोजन समिति ने मेला का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया है। इस वर्ष यह मेला 15 सितंबर से शुरू होने वाला था। मेला के व्यवस्थापक व भूमिदाता आलम हुसैन ने सीओ को आवेदन देकर मेला को स्थगित किए जाने की सूचना दी है।
उन्होंने डीएम को रजिस्टर्ड डाक से इसकी सूचना दी है। उन्होंने बताया कि इस मेले में सिवान, सारण व गोपालगंज जिले व्यापारी आकर अपनी फर्नीचर की दुकान लगाते हैं। यहां एक महीने तो खरीद-बिक्री होती है, लेकिन कोरोना के कारण इस बार इसे स्थगित कर दिया गया है। फर्नीचर एवं घरेलू उपयोग में आने वाली वस्तुओं का एक महीने तक बिक्री का केंद्र यह मेला बना रहता है। मेला का आयोजन नहीं होने की खबर से स्थानीय स्तर के छोटे बड़े फर्नीचर दुकानदार, चाय-पान के दुकानदार, मिठाई के दुकानदारों में मायूसी देखी जा रही है।